लॉकडाउनः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत 39 करोड़ लोगों को 34800 करोड़ की सहायता

Wednesday, May 06, 2020 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 39 करोड़ लोगों को 34800 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 26 मार्च को इस योजना की घोषणा की थी और तब से पांच मई तक यह राशि डिजिटल भुगतान के माध्यम से वितरित की गई। 

इस योजना के अतिरिक्त सरकार ने मु़फ्त में अनाज देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही महिलाओं, किसानों और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद राशि भी सीधे बैंक खातों में दी गई है। इस योजना के तहत पी एम किसान के 8.19 करोड़ लाभार्थियों को 16394 करोड़ रुपए की पहली किश्त दी गई है। 20.05 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10025 करोड़ रुपए हस्तातंरित किए गए हैं।

गत पांच मई तक 5.57 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 2785 करोड़ रुपए की राशि हस्तातंरित की गई। इस योजना के तहत 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को 1405 करोड़ रुपए हस्तातंरित किए गए हैं। भवन निर्माण से जुड़े 2.20 करोड़ श्रमिकों को 3492.57 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना के 5.09 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर बुक किए गए हैं जिसमें से 4.82 करोड़ सिलेंडर डिलीवर किए जा चुके हैं। 
 

jyoti choudhary

Advertising