सोशल मीडिया पर छाया 3310, लंबे इंतजार के बाद यूजर्स खुश

Tuesday, May 16, 2017 - 01:30 PM (IST)

जालंधर: लंबे इंतजार के बाद इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी नोकिया ने अपने 3310 फोन को भारत में अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। लोगों में इस फोन का कितना क्रेज है जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यह नोकिया 3310 टॉप ट्रेंड में है। नोकिया 3310 में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। फोन की बिक्री 18 मई, 2017 से भारत में नोकिया स्टोर से होगी।

फोन में एलईडी फ्लैश लाइट, सांप वाली गेम भी है। फोन को पावर देने के लिए 1200 एमएएच की बैटरी शामिल है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 31 दिनों तक चलेगी। इसमें 16 एमबी स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। नोकिया 3310 की कीमत भी 3310 रुपए रखी गई है।

Advertising