रेरा लागू होने से घरों के पजेशन में 33% की बढ़ोतरीः रिपोर्ट

Friday, Aug 10, 2018 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट रेग्युलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट (रेरा) लागू होने से घरों की डिलीवरी में 33 फीसदी इजाफा हुआ। नौ प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी से जून के बीच बिल्डरों ने 1 लाख 93 हजार 61 फ्लैट्स का पजेशन दिया। पिछले साल इन महीनों के दौरान यह संख्या 1 लाख 44 हजार 654 यूनिट थी।

2019 के अंत तक सौंपे जाएंगे 8.6 लाख घर
रियल्टी पोर्टल प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 के आखिर तक करीब 8.6 लाख घर ग्राहकों को सौंपे जाने हैं। अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नोएडा और पुणे शहरों में प्रॉपटाइगर ने सर्वे किया। नोएडा में ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे को भी शामिल किया गया। इसी तरह मुंबई में नवी मुंबई, ठाणे और गुरुग्राम में भिवाड़ी, धारुहेड़ा और सोहना को भी शामिल किया।

डिमांड बढ़ने की उम्मीद 
इस साल जून तक अहमदाबाद में 13,380 और बेंगलुरु में 28,279 घर ग्राहकों को सौंपे गए। गुरुग्राम में 24,677 और हैदराबाद में 11,887 वहीं कोलकाता में 8,314 घरों का पजेशन दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि रेरा लागू होने क बाद बिल्डर्स नई स्कीम लॉन्च करने की बजाय पुराने प्रोजेक्ट पूरे करने पर फोकस कर रहे हैं, ताकि पेनल्टी न लगे। रेरा की वजह से घरों का पजेशन समय पर मिलने लगा है। यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा साबित होगा। इससे ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा और आने वाले फेस्टिवल सीजन में घरों की बिक्री में भी इजाफा हो सकता है।

Supreet Kaur

Advertising