मार्च तिमाही में भारत आया 321 टन सोना, कीमत कम होने के कारण जमकर हुई खरीदारी

Friday, Apr 02, 2021 - 05:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में सोने (Gold) की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके चलते इस साल मार्च में गोल्ड इंपोर्ट में 471% की बढ़त दर्ज की गई। यह करीब 160 टन रही, न्यूज वेबसाइट रॉयटर्स में छपी एक खबर के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल देश में सोने का आयात मार्च में 471% बढ़कर 160 टन हो गया है। इसकी बड़ी वजह सोने की कीमतों का रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आना और आयात शुल्क में कटौती होना है।

मार्च तिमाही में भारत आया 321 टन सोना
इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में देश में कुल 321 टन सोने का आयात हुआ जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मात्र 124 टन था। कीमत कम होने के कारण लोगों ने जमकर निवेश और खरीदारी की है। मार्च में इंपोर्ट बढ़कर 61.53 हजार करोड़ रुपए का रहा, जो सालभर पहले 9 हजार करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा था।

इस वजह से बढ़ा इंपोर्ट
इंपोर्ट बढ़ने की दो खास वजह है, एक तो फरवरी में सरकार ने गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती कर 10.75 फीसदी कर दिया गया, जो पहले 12.5% था। इसके अलावा सोने का भाव लगातार घटा। पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के दाम पर पहुंच गया था। यह अब तक का सबसे ऊंचा दाम है। जबकि मार्च 2021 में सोना एक साल के सबसे निचले भाव 43,320 रुपए पर आ गया था।

कुल आयात में भी हुई वृद्धि
सोने के आयात के साथ-साथ देश के कुल आयात में भी बढ़त दर्ज की गई है। सालभर पहले की तुलना में यह मार्च में 53% बढ़कर 48 अरब डॉलर (3,518 अरब रुपए से अधिक) हो गया है। देश ने मार्च में कुल निर्यात में 58% की बढ़त दर्ज की है जो अब तक की सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है। मार्च में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 14 अरब डॉलर (1026 अरब रुपए) हो गया जो पिछले साल इसी महीने में करीब 10 अरब डॉलर (733 अरब रुपए) था।

jyoti choudhary

Advertising