फेड ने बिगाड़ा बाजार का मूड, 3 अमरीकी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद

Thursday, Apr 06, 2017 - 09:13 AM (IST)

न्यूयॉर्कः फेड ने अमरीकी बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। कल के कारोबार तीनों अमरीकी इंडेक्स सारी बढ़त गंवा कर बंद हुए। यूएस फेड ने मार्च बैठक की अहम बातें जारी की हैं जिसके मुताबिक मार्च में प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा नौकरियां मिली हैं। 1.85 लाख की उम्मीद के मुकाबले मार्च में 2.63 लाख नई नौकरियां मिली हैं। उधर यूरोपीय बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है जबकि एशियाई बाजारों की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। वहीं कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसल कर 54 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि मजबूत जॉब आंकड़ों के असर के चलते सोने में उछाल आया है। उधर डॉलर में मजबूती आई है और डॉलर इंडेक्स 100.5 के आसपास दिख रहा है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 41.09 अंक यानी 0.20 फीसदी घटकर 20648.15 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 7.21 अंक यानि 0.31 फीसदी गिरकर 2352.95 पर और नैस्डेक 34.13 अंक यानी 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 5864.48 पर बंद हुआ।

 

Advertising