ग्रामीण भारत में 10 में से 3 इंटरनैट उपयोक्ता महिला

Wednesday, Dec 06, 2017 - 04:57 AM (IST)

नई दिल्ली: ग्रामीण भारत में इंटरनैट उपयोक्ताओं में महिलाओं का अनुपात बहुत ही कम 10 में से 3 है। यानी 10 इंटरनैट उपयोक्ताओं में से केवल 3 महिलाएं होती हैं। गूगल की विपणन प्रमुख दक्षिण पूर्व एशिया सपना चड्ढा ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि 2 साल पहले यह अनुपात 10 में 1 का था लेकिन बीते 2 साल में इसमें काफी बदलाव आया है और अब ग्रामीण भारत में इंटरनैट का इस्तेमाल करने वाले हर 10 व्यक्तियों में से 3 महिलाएं होती हैं। गूगल के अनुसार भारत में इंटरनैट उपयोक्ताओं की कुल संख्या 40 करोड़ से अधिक है जिनमें से 33 करोड़ तो मोबाइल फोन के जरिए ही इंटरनैट का इस्तेमाल करते हैं। 

गूगल ने कहा कि वह भारत में अपने इंटरनैट साथी कार्यक्रम के जरिए महिलाओं के लिए डिजिटल आधारित रोजी-रोटी कमाने के अवसर सृजित करने पर ध्यान देगी। कंपनी भारत में यह कार्यक्रम टाटा ट्रस्ट के साथ चला रही है।

Advertising