महाराष्ट्र में देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी बनाएंगी यह 3 कंपनियां

Wednesday, Dec 07, 2016 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आई.ओ.सी.), भारत पैट्रोलियम (बी.पी.सी.एल.) और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एच.पी.सी.एल.) ने देश की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी बनाने के लिए बड़ी डील की है। 3 कंपनियों ने महाराष्ट्र में इस रिफाइनरी की स्थापना के लिए बुधवार को एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। इस कंसोर्टियम में आईओसी की भूमिका लीडर के रूप में होगी।

देश के वेस्ट कोस्ट पर बनने वाली 6 करोड़ टन सालाना क्षमता की इस रिफाइनरी पर लगभग 2.01 लाख करोड़ रुपए (30 अरब डॉलर) निवेश होंगे। इस रिफाइनरी में 50 फीसदी हिस्सेदारी आईओसी की होगी और बीपीसीएल व एचपीसीएल की हिस्सेदारी 25-25 फीसदी होगी। राजधानी में पेट्रोटेक कांफ्रेंस के दौरान इस कंसोर्टियम एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर ऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में स्टेक लेने के लिए सऊदी अरब की सऊदी अरैमको जैसी बड़ी कंपनियां भी इच्छुक हैं, लेकिन अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

Advertising