GST काउंसिल की 29वीं बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

Saturday, Aug 04, 2018 - 04:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 29वीं बैठक का आयोजन किया गया। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक के बाद बताया कि बैठक में छोटे कारोबारियों के मुद्दों पर गहराई से चर्चा की गई है। इसके अलावा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। 



ये हैं बड़े फैसले

  • डिजिटल पेमेंट पर सरकार प्रोत्साहन प्रदान करेगी
  • वहीं एमएसएमई की समस्याओं को निपटाने के लिए सब कमेटी बनाई जाएंगी
  • ये कमेटी एमएसएमई की समस्या सुनकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगी
  • ये सुझाव फिटमेंट कमेटी को भेजे जाएंगे
  • भीम एप के जरिए डिजिटल भुगतान करने पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा
  • जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 29-30 सितंबर को गोवा में होगी
  • पीयूष गोयल ने कहा कि एमएसएमई को आसान बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई है
  • एमएसएमई के और नेटवर्क को जीएसटी से जोड़ने की बात पर चर्चा हुई
  • डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई




28वीं बैठक में हुए थे कई बड़े फैसले
इससे पहले जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक में कई मुद्दों पर फैसले लिए गए थे। 12 फीसदी के जीएसटी स्‍लैब में रखे गए सैनेटरी नैपकिन को टैक्‍स फ्री कर दिया गया। वहीं घरेलू उपयोग के 17 आइटम्‍स को 28 फीसदी जीएसटी स्‍लैब से हटा दिया गया था। इनमें वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी (सिर्फ 25 इंच तक), वीडियो गेम, वैक्‍यूम क्‍लीनर, ट्रेलर, जूस मिक्‍सर, ग्राइंडर, शावर एंड हेयर ड्रायर, वॉटर कूलर, लीथियन आयन बैट्री, इले‍क्‍ट्रॉनिक आयरन (प्रेस) जैसे आइटम्‍स शामिल हैं।



 

Supreet Kaur

Advertising