रुपए में 27 पैसे की गिरावट, 66 के स्तर पर खुला

Friday, Apr 20, 2018 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी गहराती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 27 पैसे की भारी कमजोरी के साथ 66.06 के स्तर पर खुला है जो पिछले 13 महीनों का निम्नतम स्तर है।

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपया कल 14 पैसे की भारी गिरावट के साथ 13 माह के नए निचले स्तर 65.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 14 मार्च 2017 के बाद का सबसे कमजोर बंद स्तर है जब यह 65.82 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालिया गिरावट के दौर के बीच रुपए में 60 पैसों की गिरावट आई है। 

Supreet Kaur

Advertising