27 लाख टन कम हुआ चीनी का उत्पादन: इस्मा

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्‍लीः देश भर में गन्ने की कम पैदावार की वजह से चीनी उत्पादन में गिरावट देखी गई है। चीनी सीजन 2016-17 में 15 फरवरी तक देशभर की चीनी मिल्स ने 146 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। यह पिछले साल चीनी सीजन में समान अवधि से करीब 27 लाख टन कम है। पिछले सीजन में समान अवधि के दौरान 173 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने ये आंकड़े जारी किए हैं। 

इस्मा ने पिछले महीने साल 2016-17 के शुगर सीजन में कुल प्रोडक्शन 2.13 करोड़ टन रहने का अनुमान लगाया था। इस्‍मा की ओर से कहा गया कि महाराष्‍ट्र और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में कई चीनी मिलों ने परिचालन बंद कर दिया है। वहीं, इन राज्यों में गन्ने की पैदावार भी कम हुई है। इस वजह से इन राज्यों में शुगर प्रोडक्शन अनुमान से कम रह सकता है।   

महाराष्‍ट्र में उत्पादन घटा, यूपी में बढ़ा
देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्‍ट्र में 15 फरवरी तक प्रोडक्शन काफी पीछे रह गया है। पिछले साल के 62.7 लाख टन के मुकाबले इस सीजन में 15 फरवरी तक 39.7 लाख टन शुगर प्रोडक्शन हुआ है। राज्य में गन्ने की पैदावार भी काफी कम रही है। वहीं, यूपी में इस सीजन में प्रोडक्शन बढ़ गया हे। यूपी में पिछले साल के 45.5 लाख टन के मुकाबले इस साल 15 फरवरी तक 54 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News