अप्रैल-सितंबर में विदेशी मुद्रा भंडार में 24.02 अरब डॉलर की आई कमी

Saturday, Dec 01, 2018 - 11:25 AM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल-सितंबर छमाही में 24.02 अरब डॉलर कम होकर 400.525 अरब डॉलर रह गया।  इससे पहले 31 मार्च 2018 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 424.54 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था।

आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से अगस्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी आई है। 31 अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार कम होकर 420.52 अरब डॉलर रह गया। इसके बाद 31 मई को 412.37 अरब डॉलर, 30 जून को 405.74 अरब डॉलर, 31 जुलाई को 403.67 अरब डॉलर और 31 अगस्त को 400.10 अरब डॉलर रह गया।  सितंबर में विदेशी मुद्रा भंडार मामूली रूप से बढ़कर 400.43 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में विदेशी मुद्रा भंडार 392 अरब डालर के आसपास रह गया है।   

Isha

Advertising