21 लाख भारतीयों ने किया एच-1बी वीजा के लिए आवेदन

Wednesday, Aug 02, 2017 - 11:00 AM (IST)

वाशिंगटन: पिछले 11 साल में 21 लाख से अधिक भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवरों ने एच-1बी कार्य वीजा के लिए आवेदन किया है। एक सरकारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अमरीकी सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सॢवसेज (यू.एस.सी.आई.एस.) की रिपोर्ट ने इस धारणा को भी खारिज कर दिया है कि जिन लोगों ने वीजा के लिए आवेदन किया वे बहुत योग्य नहीं हैं।औसतन पिछले 11 वर्षों में उनका वेतन 92,317 डालर रहा और उनमें से ज्यादातर के पास मास्टर या स्नातक की डिग्री है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2007 से इस साल जून तक यू.एस.सी.आई.एस. को 34 लाख एच-1बी वीजा आवेदन मिले जिनमें भारत से 21 लाख लोग थे। इसी अवधि के दौरान अमरीका ने 26 लाख लोगों को एच-1बी वीजा जारी किया। हालांकि यू.एस.सी.आई.एस. इसका देशवार ब्यौरा नहीं देता। भारत के बाद चीन का स्थान वर्ष 2007-2017 के बीच एच-1बी वीजा आवेदनों के संदर्भ में भारत के बाद चीन का स्थान आता है। इस अवधि में चीन से एच-1बी वीजा के लिए 2,96,313 आवेदन आए। फिलीपीन से 85,918, दक्षिण कोरिया से 77,359 और कनाडा से 68,228 वीजा आवेदन प्राप्त हुए। ट्रम्प सरकार फिलहाल एच-1बी वीजा नीति की समीक्षा कर रही है।  

Advertising