इस दिवाली यहां आजमाएं अपना भाग्य, मात्र 200 रुपए लगाकर मिलेगा करोड़पति बनने का मौका

Tuesday, Nov 06, 2018 - 05:16 PM (IST)

लुधियानाः दिवाली के मौके पर हर कोई नया बिजनेस या काम शुरू करता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शुरू किया गया काम बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा रंग लाता है। अगर इस दिवाली आप भी कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए सबसे अच्छा है। दिवाली के दिन लॉटरी खेलने की पुरानी परंपरा रही है। 

आप भी अगर इस दिवाली करोड़पति बनना चाहते हैं तो भारत के इस राज्य की दिवाली बंपर स्कीम में हिस्सा ले सकते हैं। इस राज्य में वर्षों से दिवाली पर इसका आयोजन किया जाता है। हम बात कर रहे हैं पंजाब की जहां सबसे बड़ी बंपर लॉटरी स्कीम निकाली जाती है। पंजाब में 1968 से लॉटरी सिस्टम संचालित किया जा रहा है। इस लॉटरी सिस्टम को पंजाब सरकार के वित्त विभाग की ओर से संचालित किया जाता है। पंजाब सरकार सप्ताह, मासिक, और बंपर लॉटरी ड्रॉ का आयोजन करती है और जीतने वाले लोगों को बंपर इनाम  दिए जाते हैं। 

दिवाली के मौके पर होता है लॉटरी का आयोजन
इस स्कीम को 'पंजाब स्टेट दिवाली बंपर' कहा जाता है। यह बंपर ड्रॉ एक साल में केवल एक ही बार दिवाली के मौके पर निकाले जाते हैं। बंपर ड्रॉ में जीतने वाले लोगों को पुरस्कार दिए जाते हैं। यह राशि 1.5 करोड़ रुपए तक होती है। इस स्कीम के तहत 20 लाख लॉटरी टिकट बेचे जाते हैं जो ए और बी सीरीज में होते हैं। लॉटरी टिकट का नंबर  000000 से 999999 के बीच होता हैं। मालामाल बनने के लिए आपको 200 रुपए का लॉटरी टिकट खरीदना होगा। पंजाब में साप्ताहिक लॉटरी स्कीम एक हफ्ते में एक बार आयोजित की जाती है।

5,100,000 रुपए का जैकपॉट जीतने का मौका
लुधियाना में हर बुधवार को ड्रा होता है टिकट की कीमत 20 रुपए होती है। टिकट में 10,000 और 49,999 के बीच पांच अंकों की संख्या होती है, जिसे पुरस्कार जीतने के लिए बनाई गई किसी एक ड्रा के साथ मिलान किया जाना चाहिए। जीते गए कोड के मिलान वाले भाग के लिए भी पुरस्कार हैं। पंजाब में निकलने वाले मासिक लॉटरी ड्रॉ में 51,00,000 रुपए का जैकपॉट जीतने का मौका मिलता है। इसके अलावा, इसमें सात अन्य पुरस्कार उपलब्ध हैं जो कि 50 रुपए से लेकर 500,000 के बीच होते हैं। टिकट की कीमत 50 रुपए होती है। यह ड्रॉ महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होते है। खिलाड़ियों को 000000 और 99 99 99 के बीच एक 6 अंकों की संख्या वाला टिकट मिलता है। 
 

jyoti choudhary

Advertising