बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट, RBI ने शुरू की छपाई

Thursday, Jun 29, 2017 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी करने के बाद केंद्र सरकार अब 200 रुपए के नोट बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आर.बी.आई. ने 200 रुपए के नए नोट की छपाई भी शुरू कर दी है। 200 रुपए के नोट जारी करने के पीछे सरकार का मकसद लेनदेन को आसान बनाना है। कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से नए 200 रुपए की फोटो वायरल हो रही है।

RBI ने छपाई के दिए ऑर्डर
सूत्रों के मुताबिक 200 के रुपए के नए नोटों की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है। कुछ हफ्ते पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छपाई का ऑर्डर दिया था। गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी। सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोटों की मान्यता को खत्म कर 500 और 2000 के नए नोटों को प्रचलन में लाया गया था। ​हालांकि अभी आर.बी.आई. की तरफ से 200 रुपए के नए नोटों के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Advertising