बजट 2017: 20 करोड़ गरीबों को 1500 रुपए महीना दे सकती है सरकार

Sunday, Jan 22, 2017 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार इस बार गरीबी दूर करने की दिशा में अहम कदम उठा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार एक 'इनकम ट्रांसफर स्कीम' पर काम कर रही है। इस स्कीम का ऐलान सरकार बजट में कर सकती है। यह स्कीम खासतौर पर गरीब बेरोजगारों के लिए है।

इस स्कीम के तहत सरकार देश के 20 करोड़ गरीबों को 1500 रुपए महीना दे सकती है। इस पर सरकार का कुल खर्च 3 लाख करोड़ रुपए आएगा। राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा सिस्टम के तहत सरकार यह पहल कर सकती है। हालांकि, अभी इस बात को लेकर उलझन है कि यह फायदा सबको दिया जाएगा या कुछ चुनिंदा लोगों को।

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने पिछले महीने कहा था कि वह सबको यह रकम देने के बजाय सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही देगी। 

Advertising