कश्मीर पर बड़े फैसले की आशंका से सहमा शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़ रुपए

Monday, Aug 05, 2019 - 11:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनेटरी पॉलिसी बैठक, कश्मीर चिंता, यूएस चीन ट्रेड वॉर और चीन का शेयर बाजार 11 साल के निचले स्तर पर आने से स्थानीय बाजार अस्थिर हो गया है। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 650 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 10805 अंकों पर पहुंच गया है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में निवेशकों को 45 मिनट में 2.10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सेक्टर्स और शेयर्स की बात करें तो ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। यस बैंक और एसबीआई क्रमश 7 और 4 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आईटी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट 
शेयर बाजार में मौजूदा समय में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 657.75 अंकों की गिरावट के साथ 36,460.47 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 190 अंकों की गिरावट के साथ 10,808 अंकों पर करोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों में क्रमश: 198.28 और 214.36 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है।

बाजार को 2.10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
निवेशकों की बात करें तो बाजार से निवेशकों को बड़ा नुकसान हो चुका है। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,39,98,244.93 करोड़ रुपए था। जबकि आज सुबह 10 बजे बीएसई का मार्केट कैप 1,37,87,526.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यदि दोनों दिनों के मार्केट कैप के अंतर को देखें तो निवेशकों को 210719 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका हैै। 

सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट 
सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 649.29 और 576.65 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो सेक्टर में 302 अंकों की गिरावट दिखाई दे रही है। कैपिटल गुड्स 323.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 308.66, एफएमसीजी 87.65, फार्मा 126.38, मेटल 289.18, ऑयल और गैस 273.30, पीएसयू 167.79 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईटी और टेक सेक्टर्स में 133.56 और 46.21 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है।

यस बैंक और एसबीआई के शेयरों में बड़ी गिरावट 
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 8.72 फीसदी और एसबीआई के शेयरों में 4.64 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखाई दे रही है। वहीं मेटर सेक्टर की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 4.51 फीसदी की गिरावट देखने मिल रही है। टाटा मोटर्स और वेद लिमिटेड के शेयरों में क्रमश: 5.66 और 4.83 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों में टीसीएस, इंफोसिस और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं।

 

jyoti choudhary

Advertising