दो लाख 35 हजार और शेल कंपनियों पर कार्रवाई की तैयारी

Saturday, Aug 04, 2018 - 12:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने कहा कि दो लाख 26 हजार शेल कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने के बाद अब दो लाख 35 हजार ऐसी और कंपनियों पर उसकी नजर है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पहले चरण में सरकार ने दो लाख 97 हजार कंपनियों की सरसरी पहचान की थी जिनमें जांच के बाद 71 हजार कंपनियां सही पाई गईं। शेष दो लाख 26 हजार कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है।

जिन कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया उनके तीन लाख 10 हजार निदेशकों को अयोग्य पाया गया उनमें अंतत: दो लाख 10 हजार निदेशकों के नाम भी हटा दिए गए।  उन्होंने कहा अब दूसरा अभियान शुरू किया गया है जिसमें दो लाख 35 हजार कंपनियों पर हमारी नजर है। मुझे लगाता है कि लाखों-लाख ऐसी कंपनियां सामने आएंगी जिनका इस्तेमाल हवाला ट्रांजेक्शनों या धनशोधन के लिए किया जा रहा है अथवा जो कोई कारोबार नहीं कर रही हैं और उनका पंजीकरण भर हुआ है।

Supreet Kaur

Advertising