एयर एशिया इंडिया के बेड़े में शामिल हुआ 18वां विमान

Monday, Apr 09, 2018 - 04:32 AM (IST)

मुम्बई: विमानन कम्पनी एयर एशिया इंडिया ने अपने बेड़े में एक नया एयरबस ए 320 विमान शामिल किया है। इससे उसके बेड़े में विमानों की संख्या 18 हो गई है। इससे कम्पनी को नई उड़ान सेवा शुरू करने तथा कोलकाता-बागडोगरा के बीच फेरे बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

कम्पनी ने कहा कि यह विमान कोलकाता में रखा जाएगा। कोलकाता कम्पनी का तीसरा बेस है। कम्पनी के 2 अन्य बेस बेंगलूर और नई दिल्ली में हैं। कम्पनी ने कहा कि बेड़े में 18वां विमान शामिल करने से उसे कोलकाता से विशाखापट्टनम, इम्फाल, गुवाहाटी, पुणे और बागडोगरा के लिए 11 मई से रोजाना उड़ानें शुरू करने में मदद मिलेगी। 

कम्पनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर एब्रोल ने कहा इन नए मार्गों के लिए टिकटों की बुकिंग कल सुबह से शुरू होगी। कम्पनी विशेष पेशकश के तहत कोलकाता से विशाखापट्टनम, इम्फाल और गुवाहाटी के लिए 1,699 रुपए में तथा पुणे के लिए 3,499 रुपए में टिकट दे रही है।  

Pardeep

Advertising