18 पैसे टूटकर 70.71 पर खुला रूपया

Friday, Mar 08, 2019 - 09:07 AM (IST)

मुंबईः कल की बढ़त के बाद रुपये की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे कमजोरी के साथ 70.71 के स्तर पर खुला है। विदेशी निवेश का प्रवाह बढऩे के बीच घरेलू शेयरों पर जोरदार लिवाली के कारण विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया 28 पैसे की तेजी के साथ 70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए में लगातार तेजी का यह तसरा दिन था। इस दौरान रुपये में प्रति डालर कुल 92 पैसे की मजबूती दर्ज हुई है। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के संदर्भ में उम्मीद जगने तथा प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये की तेजी को समर्थन मिला। लेकिन कचचे तेल की बढ़ती कीमतों ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया।

अतंर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 70.08 पर मजबूत खुला और दिन के कारोबार में 70.15 से 69.94 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में पूर्व बंद भाव की तुलना में 28 पैसे की मजबूती के साथ 70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  बुधवार को रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 70.28 रुपये पर बंद हुआ था। यह आठ जनवरी के बाद का उच्चतम बंद स्तर है जब रुपया 70.21 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।    

Isha

Advertising