डॉलर- रुपया अदला-बदली की दूसरी नीलामी में RBI को मिले 18.65 अरब डॉलर

Wednesday, Apr 24, 2019 - 12:39 AM (IST)

मुंबई: मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक को डॉलर-रुपए की अदला बदली की दूसरी नीलामी में उसे पांच अरब डॉलर की नीलामी के मुकाबले तीन गुना अधिक बोली प्राप्त हुई है। इस तरह की दूसरी नीलामी में केन्द्रीय बैंक को पांच अरब डॉलर के मुकाबले 18.65 अरब डॉलर का अभिदान मिला है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय बैंक ने 26 मार्च को पहली नीलामी की थी।बैंक का कहना है कि बाजार में नकदी के अंतर को पाटने के लिए रिजर्व बैंक नीलामी का उपयोग करता है। जिसमें वह बैंकों से तीन साल के लिए डॉलर खरीदता है और बदले में उन्हें रुपये देता है। 
 

Yaspal

Advertising