दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया में हो सकता है, 18000 करोड़ विदेशी निवेश

Sunday, Apr 07, 2019 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया को विदेशी निवेश से भारी मदद मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी का 25 हजार करोड़ रुपये का राइट इश्यू 10 अप्रैल को खुलेगें। जिसमें विदेशी निवेशक करीब 18 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश राइट इश्यू में कर सकते है। इसमें प्रवर्तक वोडाफोन समूह की अधिक हिस्सेदारी होगी। 

वोडाफोन आइडिया ने सरकार से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी के लिये संपर्क किया है, और कंपनी के इस प्रस्ताव को मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने अनुमान लगाया है कि राइट इश्यू में विदेशी निवेशकों से 18 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं। एफडीआई के नियमों के मुताबिक पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने पर मंत्रिमंडल की मंजूरी लेनी होती है। वोडाफोन आइडिया के इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने 26 फरवरी को मंजूरी दी थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस राइट इश्यू को 20 मार्च को हुई बैठक में मंजूरी दी थी। 

Yaspal

Advertising