कोल इंडिया देगी सरकार को 17308 करोड़ रुपए

Sunday, Mar 06, 2016 - 12:35 AM (IST)

कोलकाता: सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी कोल इंडिया लि. (सी.आई.एल.) ने 27.40 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इससे सरकार को कोल इंडिया से अंतरिम लाभांश के रूप में 17,308 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं कम्पनी को लाभांश कर सहित कुल 20,830 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा। 

 
कम्पनी के अंतरिम लाभांश भुगतान को सरकार के गैर-कर राजस्व जुटाने के नए विकल्पों की तलाश के तौर पर देखा जा रहा है। कम्पनी के अंतरिम लाभांश का सबसे ज्यादा लाभ केन्द्र सरकार को मिलेगा जो कि उसमें 79.64 प्रतिशत की सबसे बड़ी हिस्सेदार है।
 
उल्लेखनीय है कि शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के चलते सरकार विनिवेश से चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक 18,300 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक जुटाने में सफल रही है, जबकि लक्ष्य 69,500 करोड़ रुपए का तय किया गया था। 
 
Advertising