नीलामी के दौरान कंफ्यूज हुई Porsche, गाड़ी खरीदने आए लोग उड़ाते रहे मजाक

Monday, Aug 19, 2019 - 02:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 1939 में बनी एक शानदार रेस कार पोर्शे नीलामी में बेची जाने वाली सबसे महंगी कार होने की उम्मीद थी लेकिन आयोजकों की गलती के चलते यह नीलाम नहीं हो पाई। दरअसल, Porsche कंपनी की Type 64 नाम की इस शानदार कार की नीलामी शनिवार को कैलिफोर्निया में होनी थी। 

कार की नीलामी 20 मिलियन डॉलर (करीब 1.43 अरब रुपए) में होने वाली थी, जो पोर्श की अब तक की सबसे महंगी नीलाम होने वाली कार बनती। हालांकि, 17 मिलियन डॉलर यानी करीब 1.22 अरब रुपए तक बोली पहुंचने के बाद भी यह नीलाम नहीं हुई। 

टाइप 64 की नीलामी दिग्गज ऑक्शन कंपनी RM Sotheby's कर रही थी। इस खास रेस कार की बोली शुरू होने पर नीलामी करने वाले ने इसकी शुरुआती बोली 13 मिलियन डॉलर घोषित की। सुनने में कन्फ्यूजन के चलते पीछे लगी स्क्रीन पर इसे 13 की जगह 30 मिलियन डॉयल दिखाया गया। इस पर वहां मौजूद कुछ दर्शक हैरान रह गए, तो कुछ हंसने लगे। इतना ही नहीं, इसके बाद यही गलती लगातार होती रही।

13 मिलियन डॉयल के बाद नीलामी करने वाले ने 14 मिलियन डॉलर बोला तो इसे स्क्रीन पर 40 मिलियन, 15 मिलियन बोलने पर 50 मिलियन और 17 मिलियन को 70 मिलियन दिखाया गया। हालांकि, जब नीलामी करने वाले ने इस गलती को देखा तो उसे ठीक कराया लेकिन उसके बाद बोली आनी बंद हो गई। इस वजह से यह शानदार कार नीलाम नहीं हो पाई। 

jyoti choudhary

Advertising