LIC की ये स्कीम बनेगी बुढ़ापे का सहारा, हर महीने मिलेगी 15,000 रुपए पेंशन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं तो LIC का जीवन उत्सव प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस योजना के तहत निवेशक हर महीने 15,000 रुपए तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना आर्थिक सुरक्षा के साथ लंबी अवधि की वित्तीय योजना बनाने में मदद करती है।
इस पॉलिसी की खासियत है कि आप 5 से 16 साल तक अपनी सुविधा अनुसार प्रीमियम भर सकते हैं। निवेश की लंबी अवधि के साथ आपकी पेंशन राशि बढ़ती है। योजना के तहत निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपए का सम एश्योर्ड मिलता है यानी आपकी पूंजी सुरक्षित रहती है।
योग्यता और लाभ
उम्र सीमा: 8 साल से 65 साल तक निवेश कर सकते हैं।
जीवनभर बीमा कवर: अगर पॉलिसी मैच्योर होने से पहले मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को 105% बोनस मिलेगा।
सालाना ब्याज दर: 5.5%, डिलेड और क्युमुलेटिव फ्लेक्सी आय विकल्प के साथ।
पॉलिसीधारक को नियमित आय या फ्लेक्सी आय का विकल्प चुनने की सुविधा।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह योजना उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो रिटायरमेंट के बाद नियमित आय और जीवन बीमा सुरक्षा दोनों चाहते हैं।