वर्ष 2017 में 12.7 लाख भारतीय गए सिंगापुर घूमने

Friday, Feb 23, 2018 - 10:18 PM (IST)

मुंबई: सिंगापुर घूमने जाने वाले भारतीयों की संख्या लगातार तीसरे साल रिकॉर्ड स्तर पर रही है। वर्ष 2017 में कुल 12.7 लाख भारतीयों ने सिंगापुर की यात्रा की। सिंगापुर पर्यटन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में यह संख्या 11 लाख थी। सिंगापुर में पर्यटन के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा स्रोत बाजार बन गया है। पहले यह चौथे स्थान पर था। 

बता दें कि यहां जिन चार भाषाओं को आधिकारिक दर्जा प्राप्त है उनमें अंग्रेजी सबसे ज्यादा प्रचलित है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अंग्रेजी पूरी दुनिया में बोली और समझी जाने वाली भाषा है और जब कोई पर्यटक सिंगापुर पहुंचता है और वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत करता है, खासकर जब कुछ खरीदारी करता है तब उसे काफी सुविधा होती है। सिंगापुर की यातायात व्यवस्था बहुत अच्छी है और ये करीब-करीब वहां के सभी पर्यटन स्थलों को कवर करती है जिससे पर्यटकों को घूमने में आसानी रहती है। इसमें यहां का बेहद लोकप्रिय मास रैपिड ट्रांजिट (MRT) सिस्टम भी शामिल है।

Advertising