जनवरी में 12.4 प्रतिशत बढ़ा कोयला आयात

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का कोयला आयात पिछले महीने 12.4 प्रतिशत बढ़कर 184.90 लाख टन पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष के जनवरी माह में यह 164.4 लाख टन रहा था।  ई-नीलामी क्षेत्र की कंपनी एम-जंक्शन ने इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि इस दौरान गैर-कोकिंग कोयला का आयात लगभग स्थिर रहा है। मेटार्लिजकल कोयले का आयात जनवरी में कीमतें कम होने तथा घरेलू इस्पात उद्योग में हालिया तेजी की वजह से मासिक एवं वार्षिक दोनों आधार पर बढ़ा है। उसने कहा, ‘‘समीक्षाधीन माह के दौरान गैर-कोकिंग कोयला और

मेटार्लिजकल कोयला दोनों की मांग करीब 10 लाख टन बढऩे के कारण कोयला ओर कोक दोनों का आयात बढ़ा है।’’ एम-जंक्शन ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अपैल-जनवरी की अवधि के दौरान कोयला एवं कोक का आयात 17.95 करोड़ टन रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 18.08 करोड़ टन से मामूली कम है।कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा, ‘‘पिछले साल की तुलना में तापीय ऊर्जा संयंत्रों में कोयला भंडार की स्थिति में सुधार हुआ है। गर्मी के मौसम से पहले विद्युत निकायों से मांग बढ़ी हैं। इसके कारण अगले कुछ महीने आयात में तेजी रहने की उम्मीद है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News