अगले 2 साल तक यहां मिलेगी 12000 इंजीनियरों को नौकरी

Monday, Sep 11, 2017 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्ली: इन्फोसिस अगले 1-2 साल तक सालाना करीब 6000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी  यानि अगले 2 साल तक 12000 लोगों को नौकरी मिलेगी। पिछले वित्त वर्ष में भी कंपनी ने इतनी ही नियुक्तियां की थीं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी ने अमरीका और यूरोपीय बाजारों में नियुक्ति प्रक्रियाओं को बढ़ाया है। कंपनी ने अवसरों को भुनाने और वीजा संबंधी मुद्दों के कारण ये नियुक्तियां बढ़ाई हैं। इन्फोसिस के अंतरिम सी.ई.ओ. और प्रबंध निदेशक यू.बी. प्रवीण राव ने पिछले सप्ताह निवेशकों के साथ बैठक में यह बात कही।

बेंगलूर की कंपनी पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। संस्थापक और पूर्व निदेशक मंडल सदस्यों के बीच कथित कंपनी संचालन में गड़बड़ी और अनियमितता को लेकर मतभेद थे। इस विवाद के कारण कंपनी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिक्का को इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही पूर्व चेयरमैन शेषसायी और निदेशक मंडल के 3 अन्य सदस्यों ने कंपनी छोड़ दी। कंपनी के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि को गैर-कार्यकारी चेयरमैन बनाया गया। सिक्का के जाने के बाद राव ने अंतरिम सी.ई.ओ. और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला।  

Advertising