10 फीसदी ATM से सिर्फ 100 के ही निकलेंगे नोट

Thursday, Nov 03, 2016 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्लीः रोजमर्रा की जिदंगी में हर व्यक्ति जब एटीएम से पैसे निकालने जाता है तो वह चाहता है कि उसे 100 का ही नोट मिले, क्योंकि अक्सर एटीएम से 500 या 1000 के ही नोट निकलते हैं। जनता की 100 रुपए के नोट की जरूरत को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक एक नई पायलट योजना लाएगा। इसके तहत देशभर के 10 फीसदी एटीएम में सिर्फ 100 रुपए के नोट निकलेंगे।

आरबीआई द्वारा जारी केंद्रीय बैंक की अधिसूचना के अनुसार स्वच्छ नोट नीति के तहत 100 रुपए के नोट की मांग को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। बैंकों को एटीएम में पर्याप्त संख्या में 100 रुपए का नोट डालने को कहा गया है।

अधिसूचना के मुताबिक एक पायलट परियोजना के तहत देश में 10 फीसदी एटीएम से विशिष्ट रूप से 100 के नोट निकाले जा सकेंगे। इसके लिए आरबीआई ने बैंकों को 10 फीसदी एटीएम में व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी है। रिजर्व बैंक ने कम मूल्य का नोट देने वाले एटीएम की दिशा में बैंकों द्वारा उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की है।

Advertising