100 भारतीय कंपनियां अमरीका में दे रही 1 लाख रोजगार

Wednesday, Nov 15, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय मूल की 100 कंपनियों ने अमरीका में एक लाख से अधिक रोजगार सृजित किए हैं और 17.9 अरब डॉलर का निवेश किया है।  भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) द्वारा आज यहां जारी एक सर्वेक्षण में यह खुलासा करते हुए कहा गया है कि न्यू जर्सी, टेक्सास, कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और जॉर्जिया में भारतीय कंपनियों ने अमेरीकियों को अधिकांश प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराए हैं।

|अमरीका के सभी 50 राज्यों, कोलंबिया और प्यूरेटो रिका में 100 भारतीय कंपनियों ने कुल 1,13,423 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये हैं। न्यूयार्क, न्यू जर्सी, कैलिफोर्निया में भारतीय कंपनियों ने सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किए हैं। ‘इंडियन रूट्स, अमेरिकन स्वॉयल’शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में अमेरिका के एक-एक राज्य में भारतीय कंपनियों के निवेश और उपलब्ध करवाए गए रोजगार के बारे में ब्योरा दिया गया है। इस सर्वेक्षण में शामिल कंपनियों ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के साथ ही शोध और विकास पर किए गए व्यय का भी ब्योरा दिया है। कुल मिलाकर इन कंपनियों ने दन दोनों पर क्रमश: 14.7 करोड़ डॉलर और 58.8 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।  
 

Advertising