10 से 25 लाख रुपए के घरों की डिमांड बढ़ने की उम्‍मीद

Tuesday, Feb 14, 2017 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्‍लीः बजट 2017 में अफोर्डेबल हाऊसिंग सेक्‍टर को दी गई कई सौगात के बाद उम्‍मीद लगाई जा रही है कि देश में 10 से 25 लाख रुपए के घरों की डिमांड काफी बढ़ जाएगी। यही वजह है कि छोटे से लेकर बड़े, लगभग सभी रियल एस्‍टेट डेवलपर्स ने अफोर्डेबल हाऊसिंग प्रोजेक्‍ट्स पर फोकस बढ़ा दिया है। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में ज्‍यादातर प्रोजेक्‍ट्स अफोर्डेबल हाऊसिंग के होंगे और एक बार फिर से नए प्रोजेक्‍ट्स की लांचिंग की संख्‍या बढ़ जाएगी।

नोटबंदी के बाद से नए प्रोजेक्‍ट्स की लांचिंग में काफी कमी आ गई थी। रियल एस्‍टेट कंसलटेंट नाइट फ्रेंक की रिपोर्ट बताती है कि नए प्रोजेक्‍ट के लांचिंग में 46 फीसदी की गिरावट आ गई है लेकिन अब मार्कीट में नए प्रोजेक्‍ट्स की लांचिंग की तैयारी चल रही है। जानकार के मुताबिक, इन प्रोजेक्‍ट्स में फ्लैट की कीमत 10 से 25 लाख रुपए के बीच होगी। डेवलपर्स की कोशिश है कि उन्‍हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कवर कर लिया जाए, लेकिन ऐसा न होने पर भी डेवलपर्स कुछ अपने ऑफर देकर बायर्स को पीएमएवाई के समान फायदे देने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertising