रुपए में 10 पैसे की कमजोरी, 68.90 के स्तर पर खुला

Monday, Jul 22, 2019 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्लीः रुपए की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की कमजोरी के साथ 68.90 के स्तर पर खुला है। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 17 पैसे मजबूत होकर 68.80 पर बंद हुआ। बाजार प्रतिभागियों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दर में आक्रमक कटौती होने की उम्मीद में रुपया मजबूत हुआ। फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम रुख वाली टिप्पणी से भारत के अलावा एशिया के अन्य प्रमुख देशों की मुद्राएं भी मजबूत हुई। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर तुलना की जाए तो स्थानीय मुद्रा में 11 पैसे की गिरावट आई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.63 प्रतिशत बढ़कर 62.94 डॉलर बैरल पर पहुंच गया।

Supreet Kaur

Advertising