ईनाम योजना में शामिल मंड़ियों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद: राधामोहन सिंह

Wednesday, Nov 02, 2016 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने ईनाम योजना के तहत जुडऩे वाली मंड़ियों को कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए 10-10 लाख रुपए की केन्द्रीय सहायता दिए जाने की आज घोषणा की।

श्री सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईनाम योजना से 250 कृषि मंडियां जुड़ चुकी है और इन मंड़ियों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। फलों एवं सब्जियों की मंड़ियों में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर कचरा इकट्ठा होता है जिससे गंदगी फैलती है और वातावरण स्वच्छ नहीं रहता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहायता की राशि से मंड़ियों में कम्पोस्ट संयंत्र लगाया जाएगा जिसमें फलों एवं सब्जियों के अवशेष को डालकर कम्पोस्ट खाद बनाया जाएगा। इससे बाजार में गंदगी नहीं फैलेगी और किसानों को उचित कीमत पर कम्पोस्ट उवर्रक भी मिल सकेगा।

देश में अगले वर्ष तक लगभग 550 कृषि मंड़ियों को ईनाम योजना से जोडऩे की सरकार की योजना है। ईनाम योजना में शामिल मंड़ियां किसानों को इलैक्ट्रॉनिक-ट्रेड़ प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। 
 

Advertising