बजट में किसानों के लिए खुला पिटारा

Wednesday, Feb 01, 2017 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह (क्रेडिट फ्लो) बढ़ाने के प्रयास के तहत बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को एक लाख करोड़ रुपए बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए करने की घोषणा की है। साथ ही, वित्त वर्ष 2017-18 में फार्म लोन टार्गेट बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया जो मौजूदा समय में 9 लाख करोड़ रुपए है।

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने बजट में किसानों के लिए क्या की घोषणाएं
1. किसानों का आय बढ़ाने पर ध्यान देंगे।
2. किसानों को समय पर कर्ज मिले, इस बात पर ध्यान देंगे। टैक्स देने वालों का सम्मान होगा।
3. नाबार्ड के कंप्यूटरीकरण की ओर ध्यान देंगे ताकि किसानों को कर्ज देने में आसानी होगी।
4. कृषि विकास दर 4.1 फीसदी होने की उम्मीद। इस बार फसल अच्छी रहने की उम्मीद।
5. सॉइल हेल्थ कार्ड पर भारत सरकार ध्यान दे रही है। कृषि विज्ञान क्षेत्र में 100 नए लैब बनाए जाएंगे।
6. नाबार्ड के तहत सिंचाई के लिए आवंटित राशि 30 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 40 हजार करोड़ कर दी गई।
7. ड्रॉप मोर क्रॉप की योजना नाबार्ड लेकर आ रहा है, इसके लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान।
8 .प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 9 हजार करोड़। नाबार्ड के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान।
9. कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग का मॉडल लाया जाएगा। कई मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट भी खुलेंगे।
10. मनरेगा को भी नए तरीके से किसानों के सामने पेश किया जाएगा ताकि उनको फायदा पहुंचाया जा सके।
11. किसान, गांव, युवा, गरीब, इन्फ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय क्षेत्र, डिजिटल इंडिया, पब्लिक सर्विस, खर्च पर संयम, सरल टैक्स।
12. फसल बीमा अब 30 फीसदी की बजाय 40 फीसदी होगा।
13. पिछले बजट में 5500 करोड़ की तुलना में इस बार 13,000 करोड़ रुपए किसान बीमा योजना के लिए दिए गए।
 
 

Advertising