''1 साल और रहेंगी रियल एस्टेट की मुश्किलें''

Monday, Jan 16, 2017 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में गृह फाइनेंस का मुनाफा 19.2 फीसदी बढ़कर 64 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में गृह फाइनेंस का मुनाफा 53.7 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में गृह फाइनेंस की ब्याज आय 25.9 फीसदी बढ़कर 151.3 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में गृह फाइनेंस की ब्याज आय 120.1 करोड़ रुपए रही थी।

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में गृह फाइनेंस की प्रॉविजनिंग और राइट-ऑफ 32.7 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में गृह फाइनेंस की प्रॉविजनिंग और राइट-ऑफ 9.1 करोड़ रुपए रही थी। गृह फाइनेंस के एमडी सुधीन चोकसी ने कहा कि नोटबंदी से रियल एस्टेट सेक्टर और कंपनी के कारोबार पर असर पड़ा है। रियल एस्टेट सेक्टर में पहले से ही कमजोरी चल रही थी उस पर नोटबंदी ने मुश्किलें और बढ़ा दी।

सुधीन चोकसी ने कहा कि सामान्यतौर पर रियल एस्टेट सेक्टर का साइकिल 5-7 साल का रहता है। इस हिसाब से अभी 1 साल और रियल एस्टेट के लिए खराब रहेगा। सरकार ने अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए जो इंटरेस्ट सबसिडी देनें की घोषणा की है उससे आगे डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। सुधीन चोकसी के मुताबिक अगर इस बजट में अफोर्डेबल हाऊसिंग के इंफ्रा का दर्जा मिल जाता है तो इसका बहुत फायदा होगा। इससे प्रॉपर्टी की कीमतों में कमी आएगी।

Advertising