प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का निपटान

Tuesday, Aug 15, 2017 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार की प्रमुख वित्तीय समावेशी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई.) के तहत रूपे कार्डधारकों के 1,767  दुर्घटना बीमा दावों का निपटान किया गया। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पी.एम.जे.डी.वाई. के तहत 2,514 दुर्घटना बीमा दावे आएं। इस योजना के तहत एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया गया है। योजना अगस्त 2014 में शुरू की गई। कुल दावों में 1,767 के मामले में इस साल 4 अगस्त तक भुगतान कर दिए गए, वहीं 144 को लेकर प्रक्रिया जारी है जबकि 544 दावों को खारिज कर दिया गया। आंकड़े के अनुसार 36 दावों के मामले में भुगतान की अभी प्रतीक्षा है।

पी.एम.जे.डी.वाई. खाताधारकों को 30,000 रुपए का जीवन बीमा भी उपलब्ध कराता हैं। इस श्रेणी में चार अगस्त तक 4,165 दावों का निपटान किया गया। आंकड़ों के अनुसार 577 दावों को खारिज किया गया जबकि 10 के मामले में प्रक्रिया जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को वित्तीय समावेशी योजना की घोषणा की थी। पी.एम.जे.डी.वाई. 28 अगस्त को देश भर में शुरू की गई थी। योजना के तहत 29.48 करोड़ खाताधारक हैं। इसमें से कीब 22.7 करोड़ को रूपे कार्ड जारी किये गए।

Advertising