नोटबंदी के बाद 2017 के कुछ महीनों में गई 15 लाख नौकरियां

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी को एक साल हो चुके हैं। उसकी बरसी मनाने के लिए सरकारों ने अपना-अपना तरीका निकाला है। इसी बीच एक साल पूरे होने पर सी.एम.आई.ई. नें रिपोर्ट जारी की है जिसमें नोटबंदी के दौर में देश में गई नौकरियों के नए आंकड़े जारी किए हैं। जिससे साफ पता चलता है कि देश की बढ़ती हुई वर्कफोर्स के लिए अभी भी नौकरियों की कमी वैसी की वैसी ही बनी हुई है।

जनवरी-अप्रैल में गई 1.5 मिलियन नौकरियां 
ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-अप्रैल 2017 के बीच लगभग 1.5 मिलियन नौकरियां गई हैं। यहां तक की बड़ी कंपनियों के रोजगार आंकड़ें भी पिछली साल की अपेक्षा शुद्ध गिरावट दर्ज करते हैं। इसमें 121 कंपनियों का शामिल किया गया है जोकि सभी BSE-500 का हिस्सा हैं और इसमें आई और फाइनेंस सर्विसेस की कंपनियों को बाहर रखा गया है।

कुछ बड़ी कंपनियों जिन्होंने नौकरी के मामले में गिरावट दर्ज की उनमें हिंदुस्तान लीवर, लारसन एंड टूरबो, आइडिया सैल्यूलर, एसीसी, टाटा मोटर्स, हिंडालको और टाइटन इंडस्ट्रीस प्रमुख हैं। सी.एम.आई.सी. के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-अप्रैल 2017 में लगभग 405 मिलियन नौकरियां थीं जो सितंबर-दिसंबर 2016 में 406.5 मिलियन थी। ये डेटा 161, 167 के सैंपल साइज का आधार बनाकर लिया गया है जिसमें लगभग 519,285 लोग वयस्क शामिल ह
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News