अमरीका-चीन टैरिफ युद्ध के कारण पूरी दुनिया के बाजार हिल गए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:23 AM (IST)

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 3 अप्रैल को दुनिया के अनेक देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद चीन और अमरीका के बीच शुरू हुई ‘ट्रेड वॉर’ लगातार बढ़ती जा रही है। चीन ने इसके अगले दिन ही 4 अप्रैल को अमरीका पर  34 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था जिसके जवाब में अमरीका ने चीन पर पहले 9 अप्रैल को 125 प्रतिशत और फिर 10 अप्रैल को इसे बढ़ा कर 145 प्रतिशत कर दिया। 

हालांकि, अमरीका ने 9 अप्रैल को पूरी  दुनिया पर लगाए गए टैरिफ को 3 महीने के लिए स्थगित कर दिया लेकिन चीन को राहत नहीं दी। इस पर चीन ने भी अमरीका पर जवाबी वार करते हुए 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।चीन द्वारा टैरिफ में नवीनतम वृद्धि की घोषणा के बाद ट्रम्प ने अपने  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम अपनी टैरिफ नीति पर वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं।’’ 

व्हाइट हाऊस ने बाद में कहा कि ट्रम्प चीन के साथ समझौते के बारे में ‘आशावादी’ बने हुए हैं लेकिन इसके साथ ही अमरीका सरकार की ‘पै्रस सचिव’ कैरोलिन लेविट ने कहा कि ‘‘राष्ट्रपति ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि जब अमरीका को मुक्का मारा जाएगा तो वह और भी जोरदार तरीके से मुक्का मारेंगे।’’

अमरीका और चीन में छिड़े टैरिफ युद्ध के कारण पूरी दुनिया के अधिकांश बाजार हिले हुए हैं और शेयर बाजारों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप निवेशकों के अरबों रुपए डूब गए हैं और महंगाई बढऩे का खतरा भी लगातार बना हुआ है।-विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News