खेल स्टेडियम में सड़ रहे ‘राशन की बदबू’ ‘खिलाड़ियों के अभ्यास में बनी बाधा’

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:06 AM (IST)

समय-समय पर देश में खिलाडिय़ों के लिए प्रैक्टिस की असंतोषजनक व्यवस्था के समाचार आते रहते हैं। इसी सिलसिले में उत्तराखंड में रुद्रपुर स्थित मल्टीपर्पस ‘मनोज सरकार स्टेडियम’ की उपेक्षापूर्ण हालत और वहां प्रैक्टिस करने वाले खिलाडिय़ों को दरपेश समस्याओं का मामला सामने आया है। 

2 वर्षों से इस स्टेडियम की मल्टीपर्पस बिल्डिंग पर सप्लाई विभाग ने कब्जा कर रखने तथा स्टेडियम की हालत काफी खराब होने के कारण कराटे, ताइक्वांडो और जूडो के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एक राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी के अनुसार स्टेडियम में पड़े सड़े राशन की बदबू हाल में फैली रहने के कारण उन्हें अपनी ट्रेङ्क्षनग दूसरी जगह करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। इस स्टेडियम में वर्ष 2021 से बाढ़ पीड़ितों को बांटने के लिए रखा हुआ कई किं्वटल राशन अधिकारियों की लापरवाही से सड़ जाने के कारण उससे बदबू आने लगी है और यह स्थान कीड़े-मकौड़ों का घर बन गया है। 

इससे खिलाडिय़ों के लिए हाल में प्रैक्टिस करना असंभव हो गया है तथा वे स्टेडियम के खुले मैदान में प्रैक्टिस करने के लिए विवश हो गए हैं। जिला खेल अधिकारी गिरीश कुमार के अनुसार मल्टीपर्प सस्पोर्ट्स हाल की हालत सड़ रहे राशन के कारण खराब हो रही है। वास्तव में यह दोहरा नुक्सान है। एक ओर लापरवाही के चलते राशन खराब हो रहा है और दूसरी ओर सड़े राशन की बदबू से खिलाडिय़ों का खेल एवं स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। 

इस समय जबकि भारतीय खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, यदि खेल प्रबंधन में इस तरह की अनियमितताएं समाप्त करके हमारे खिलाडिय़ों को अभ्यास करने के लिए संतोषजनक वातावरण और सुविधाएं प्रदान की जाएं तो वे अपने प्रदर्शन में और भी सुधार करके देश का नाम चमका सकते हैं।—विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News