‘इंटरनैट पर अश्लील सामग्री’ लोगों का हो रहा चारित्रिक पतन!
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 04:08 AM (IST)
इन दिनों लोग जहां इंटरनैट पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे अनेक ऐप आ गए हैं जिनमें खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है। इस तरह की सामग्री आसानी से मोबाइल पर उपलब्ध होने के कारण हर उम्र के लोग बलात्कार और हत्या जैसे अपराध कर रहे हैं।
गत वर्ष मध्य प्रदेश में एक 13 वर्षीय बालक ने इंटरनैट पर अश्लील सामग्री देख कर ही अपने साथ सो रही 9 वर्षीय छोटी बहन से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। विडम्बना यह भी है कि इस काले कारोबार में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी शामिल होकर नारी जाति का अपमान कर रही हैं। इस तरह के हालात के बीच हाल ही में ‘पश्चिम त्रिपुरा’ जिले के ‘जोगेंद्र नगर’ में डिजिटल कंटैंट क्रिएटर ‘माधवी विश्वास’ को सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
यह तो केवल एक उदाहरण है। ऐसी न जाने कितनी महिलाएं पुरुषों के काले कारोबार को बढ़ावा दे रही हैं। अत: ऐसे तत्वों को कठोरतम दंड देने के अलावा इंटरनैट पर परोसी जा रही अश्लीलता पर रोक लगाने की तुरंत जरूरत है। इसके लिए ‘सूचना एवं तकनीक’ (आई.टी.) कानून सख्ती से लागू करके अश्लीलता फैलाने वाले ऐप्स ब्लाक करने चाहिएं ताकि इससे पैदा होने वाली अश्लीलता को रोका जा सके और युवा पीढ़ी को नैतिक पतन से बचाया जा सके।—विजय कुमार
