युवाओं को बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रेरित करें

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 06:57 AM (IST)

हमारे समाज ने बहुत तरक्की की है। नई टैक्नोलॉजी और सुविधाओं के विस्तार से जीवन आसान हुआ है, लेकिन बुजुर्गों के लिए अकेलापन भी बढ़ रहा है। इस बीच एक विशेष बात यह है कि युवाओं का एक बड़ा वर्ग कुछ अलग सोच रखता है। वह बुजुर्गों और परिवार के बड़े सदस्यों का सम्मान करता है और उनकी जरूरतों का ख्याल रखता है।

हमें ऐसे युवाओं को समाज में दूसरों के लिए प्रेरणा के तौर पर रखना चाहिए। बुजुर्गों को युवाओं द्वारा की जा रही सेवा से कितनी खुशी मिलती है, उसका गवाह मैं खुद हूं, जब मेरे पोते ने कमाही देवी गौशाला में सेवा करने के बाद भाव के साथ मेरे चरण स्पर्श किए तो मेरी दिन भर की थकान दूर हो गई। युवाओं को बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए। -जगदीश नंदा, जालंधर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

Recommended News