आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता पाने की हर कोशिश जारी
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 05:36 AM (IST)

वर्ष के अंतराल में देश के जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्य हैं, जिन पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है। जहां प्रारम्भ में इन तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही है पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के चलते मध्यप्रदेश की सत्ता भाजपा के पास चली गई। वर्तमान में राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार है। राजस्थान का राजनीतिक परिदृश्य सभी के सामने है जहां सरकार अपने ही लोगों के चलते संकट में घिरी नजर आ रही है।
जिसे वहां की प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दल ने हवा देकर मध्यप्रदेश की तरह सत्ता अपने हाथ में लेने की पूरी कोशिश की, पर राजनीति के तेज खिलाड़ी वर्तमान नेतृत्व के आगे विपक्ष की हर चाल इस दिशा में असफल रही। आज भी संकट बरकरार है जिसे कांग्रेस हाई कमान आगामी चुनाव को देखते हुए येन केन प्रकारेण समाधान करने में सक्रिय नजर आ रहा है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने कांग्रेस हाईकमान की सोच बदल दी है।
कांग्रेस हाई कमान पंजाब एवं मध्यप्रदेश की तरह पूर्व में हुई कार्रवाई जिसके चलते दोनों राज्य कांग्रेस के हाथ से निकल गये, फिर से दोहराना नहीं चाहता। आगामी चुनाव में कांग्रेस हाई कमान इन तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनाने की हर दिशा में सजग एवं सतर्क कार्रवाई करता नजर आ रहा है। जब कि इन तीनों राज्यों की सत्ता पर केन्द्र की सत्ताधारी भाजपा की भी पैनी नजर है। जिसके लिए वह हरसंभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में भाजपा ने केन्द्रीय स्तर पर अपनी कमर कस ली है।
वह नरेन्द्र मोदी को आगे कर इन तीनों राज्यों की सत्ता पर कब्जा करने की रणनीति बना रही है पर नरेन्द्र मोदी के नाम से उसे इस दिशा में सफलता मिल पाएगी, एेसा संभव नहीं लगता। जब कि कांग्रेस अपने वर्तमान नेतृत्व की सक्रियता एवं राजकौशल के बलबूते पर सत्ता में फिर से वापसी की उम्मीद कर रही है। इस तरह के हालात पर एक नजर डालें जहां तीनों राज्यों में सत्ता परिवर्तन की स्थिति पूर्व में आज तक देखी जाती रही है पर वर्तमान में वहां सत्ताधारी अपने पक्ष में आम जन को संतुष्ट कर अधिक से अधिक जनमत जुटाकर फिर से सत्ता में आने की हर कोशिश कर रहे हैं।
इस दिशा में राजस्थान राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर एक नजर डालें जहां की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार ने आम जन को चुनाव पूर्व हर तरह से संतुष्ट करने का प्रयास किया है। इस दिशा में बजट में आमजन को दी गई राहत पैंशन में वृद्धि , मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक मैडीक्लेम, 100 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली, रु. 500 में गैस सिलैंडर आदि को राहत महंगाई कैम्प के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने की कोशिश जारी है।
कर्मचारियों को जिसकी नराजगी के चलते पूर्व में सत्ताधारी कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था, जिसे विधानसभा में मात्र 21 सीटें हासिल हुई थीं, उसे 25 वर्ष की सेवा पूरी होने पर पूरी पैंशन देने, स्पैशल पे में वृद्धि हैल्पर पद नाम में परिवर्तन आदि से संतुष्ट करने का हर संभव प्रयास जारी है। वर्तमान सरकार प्रभारी मंत्रियों एवं अधिकारियों से बजट की घोषणाओं पर अमल किए जाने का फीड बैक लेकर आमजन को हर तरह से संतुष्ट कर अपने पक्ष में लाने का हर संभव प्रयास कर रही है, इसी तरह के प्रयास अन्य सत्ताधारी दलों का अपने अपने राज्यों में जारी है।
विपक्ष की भी आक्रोष रैली के माध्यम से सरकार को आरोपों के घेरे में लेकर जनमानस को सत्ता के खिलाफ करने की हर कोशिश जारी है। इस राजनीतिक युद्ध में सत्ता बरकरार रहती है या बदलती है, चुनाव उपरान्त ही पता चलेगा पर प्रयास सत्ता विपक्ष दोनों का जारी है। इन राज्यों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस एवं भाजपा के बीच ही होगा, अन्य दल टिमटिमाते तारे की तरह आेझल हो जाएंगे। -डॉ. भरत मिश्र प्राची
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी