बिजली विभाग की ओर से रोजगार पैदा करने के प्रयास
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 05:57 AM (IST)

पंजाब के बिजली विभाग की कार्पोरेशनें जहां पंजाब की तरक्की में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान डाल रही हैं इसके साथ ही पंजाब में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए भी लगातार यत्नशील हैं।पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लि. (पी.एस.पी.सी.एल.) पंजाब में बिजली के उत्पादन, संचालन तथा ट्रांसमिशन प्रणाली की मजबूती के लिए बहुमूल्य योगदान डाल रहे हैं। पी.एस.पी.सी.एल. और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लि. राज्य में एक करोड़ से अधिक विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं के घरों को रोशन करने और ट्रांसमिशन प्रणाली को मजबूत करने में मुख्य भूमिका अदा करते हुए पंजाब की आर्थिक तरक्की के प्रमुख केंद्र हैं।
बिजली की पैदावार से जहां राज्य में कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई हैं वहीं पंजाब में रोजगार के साधनों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रत्यक्ष रूप में बिजली विभाग का ही महत्वपूर्ण रोल है।
पी.एस.पी.सी.एल. में बिजली के उत्पादन, संचालन तथा ट्रांसमिशन की मजबूती को बरकरार रखने में समय-समय की सरकारों की ओर से इंजीनियर, वित्तीय विशेषज्ञ तथा अन्य टैक्नीकल व नॉन-टैक्रीकल स्टाफ तथा क्लैरिकल स्टाफ भर्ती किया गया। पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लि. पंजाब में 132, 220 तथा 400 के.वी. ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण तथा रखरखाव की जिम्मेदारी निभाता है।
इसके अलावा पटियाला में एस.एल.डी.सी. बिल्डिंग में पंजाब में ट्रांसमिशन संबंधी सभी ब्यूरो तथा ट्रांसमिशन की मजबूती संबंधी कार्य किया जाता है। 1990 के दशक में पंजाब स्टेट बिजली बोर्ड के सभी वर्गों के अधिकारी तथा कर्मचारियों की गिनती एक लाख के करीब बताई जाती है। पिछले एक साल में पंजाब की वर्तमान भगवंत मान सरकार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की ओर से शिक्षित योग्य युवकों को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरियां देने की पहलकदमी में पंजाब के 45 विभागों ने 24,784 विभिन्न वर्गों में नौकरियां दीं।
पिछले एक वर्ष में पंजाब के बिजली विभाग की कार्पोरेशनों तथा पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लि. में 3578 अलग-अलग श्रेणियों के योग्य उम्मीदवारों को नौकरियां दी गई हैं। इनमें 2860 नौकरियों में पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लि. की ओर से शिक्षित युवकों को नियमों के अनुसार भर्ती किया गया है। पंजाब की बिजली कार्पोरेशनों की ओर से पिछले एक वर्ष के दौरान की गई भर्ती में 46 विभागों में भर्ती का 12.62 प्रतिशत पी.एस.पी.सी.एल. तथा पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड का है। बाकी पंजाब के 45 विभागों की कुल भर्ती 87.38 प्रतिशत है।-मनमोहन सिंह उपसचिव, लोकसंपर्क विभाग, पी.एस.पी.सी.एल.