शाकाहारी आहार और योग को अपनी जीवनशैली के अभिन्न अंग मानते हैं मुख्य न्यायाधीश

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 06:05 AM (IST)

एक उल्लेखनीय खुलासे में, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने शाकाहारी आहार और योग को अपनी जीवनशैली के अभिन्न अंग के रूप में अपनाने की प्रतिबद्धता का खुलासा किया। समग्र कल्याण के महत्व पर जोर देते हुए, सी.जे.आई. चंद्रचूड़ ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले 5 महीनों से शाकाहारी आहार का पालन किया है और इस आहार व्यवस्था को जारी रखने का इरादा रखते हैं। 

उनका कहना है कि, ‘‘मैं योगाभ्यास करता हूं। मैं सुबह 3:30 बजे योग करने के लिए उठता हूं । इसके अलावा, मैं पिछले 5 महीनों से शाकाहारी आहार का पालन कर रहा हूं। मैं जीवन के समग्र पैटर्न पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं, जो कि इससे शुरू होता है कि आप निश्चित रूप से खाते हैं और आप अपने सिस्टम में क्या डालते हैं?’’  

मुख्य न्यायाधीश ने अपना अनुभव भी सांझा किया जब वह पहली बार कोविड-19 से पीड़ित हुए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था और इलाज के लिए आयुष से ‘वैद्य’ का सुझाव दिया था।  ‘‘कोविड फैलने के बाद से मैं आयुष के साथ जुड़ा हुआ हूं। मुझ पर कोविड का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा और प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया।’’ चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘‘समग्र जीवनशैली न केवल न्यायाधीशों और उनके निकटवर्ती लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि स्टाफ सदस्यों के लिए भी महत्वपूर्ण है।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आप कोविड से पीड़ित हैं और मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक है। मुझे एहसास है कि आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं लेकिन हम सब कुछ करेंगे। एक ‘वैद्य’ हैं जो आयुष में सचिव भी हैं। मैं उनसे बात करने की व्यवस्था करूंगा, जो आपको दवा वगैरह भेजेंगे।’’ सी.जे.आई. ने कहा, ‘‘जब मैं कोविड से पीड़ित था तो मैंने आयुष से दवा ली। जब मुझे दूसरी और तीसरी बार कोविड हुआ, तो मैंने बिल्कुल भी एलोपैथिक दवा नहीं ली। मैंने लगभग एक साल पहले पंचकर्म कराया था और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।’’ 

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भाग लिया।  यह सुविधा आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में ए.आई.आई.ए. की सक्रिय भागीदारी से स्थापित की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए