पावरकॉम की वित्तीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं ‘ए.आर.आर. एंड टी.आर. विंग’
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 04:58 AM (IST)

पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती, ठोस और निर्विघ्न बिजली आपूर्ति करवाने के लिए बिजली के उत्पादन और संचालन के लिए किए जा रहे खर्चों इत्यादि तथा बिजली दरों के द्वारा एकत्रित राजस्व के विस्तार के लिए पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमिशन लिमिटेड का एग्रीगेट रैवेन्यू रिक्वायरमैंट तथा टैरिफ रैगुलेशन (ए.आर.आर. एंड टी.आर.) एक महत्वपूर्ण विंग है। इस विंग की प्रमुख जिम्मेदारियों में पावरकॉम के विभिन्न विंग जो पंजाब में समस्त श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए समय-समय पर और अलग-अलग सहूलियतें, बिजली दरें, उत्पादन और संचालन से संबंधित याचिकाओं का निपटारा पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिीसिटी रैगुलेटरी कमिशन के निर्देशों की पालना करने को यकीनी बनाना शामिल है।
पावरकॉम के एग्रीगेट रैवेन्यू रिक्वायरमैंट तथा टैरिफ रैगुलेशन की मुख्य अभियंता इंजी. हरमोहन कौर के अनुसार इस विंग की मुख्य जिम्मेदारियों में प्रत्येक वर्ष 30 नवम्बर तक एक वार्षिक आधार पर पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिीसिटी रैगुलेटरी कमिशन के पास बिजली दरों के लिए ए.आर.आर. एंड टैरिफ याचिकाएं दायर करता है। यह याचिकाएं पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें और खर्चों से संबंधित निर्णय लेने के लिए महत्वपूर्ण है। इस विंग ने वर्ष 2009 से बिजली दरों से संबंधित निर्णय करने में एक पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया की सहूलियत देते हुए इन याचिकाओं को समय पर दायर करने को यकीनी बनाया है। पंजाब के उद्योगपतियों को बिजली दरों से संबंधित जो भी मुश्किलें या अन्य मुद्दे होते हैं उनका निपटारा भी पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमिशन की ओर से इस विंग के द्वारा ही किया जाता है।
वर्ष 2020 में कोविड महामारी के दौरान भी इस विंग की ओर से अपनी जिम्मेदारियां बाखूबी निभाई गईं। बिजली के संचालन पर आए खर्चों, पूंजी निवेश तथा पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमिशन के दिशा-निर्देशों पर विचार करके पंजाब के सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती, ठोस और निर्विघ्न बिजली की आपूर्ति करवाने और पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी. सी.एल.) की वित्तीय स्थिरता को यकीनी बनाने के मध्य संतुलन कायम करना होता है। इस विंग की सहूलियत के लिए बाहरी स्रोतों के आधार तथा एक सलाहकार भी नियुक्त है। पिछले वर्ष के दौरान इस विंग की उपलब्धियों में टैरिफ पटीशनों को समय पर दायर करना, बहुवर्षीय पूंजी निवेश तथा कारोबारी योजनाओं का प्रबंध, पावरकॉम के विभिन्न विंगों से संबंधित याचिकाओं का निपटारा, पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमिशन के निर्देशों की पालना को यकीनी बनाना भी शामिल है।
पावरकॉम के एग्रीगेट रैवेन्यू रिक्वायरमैंट एवं टैरिफ रैगुलेशन के उप- मुख्य अभियंता इंजी. अजय बांसल के अनुसार टैरिफ पटीशनों के अलावा यह विंग बहुवर्षीय पूंजीनिवेश तथा कारोबारी योजनाओं से संबंधित याचिकाएं दायर करने के लिए जिम्मेदार है। यह याचिकाएं एक विशेष अवधि में बुनियादी ढांचे, ग्रिड सुधारों तथा सामथ्र्य के बीच परियोजनाओं में प्रस्तावित निवेशों की रूप-रेखा देती हैं। इन याचिकाओं का प्रभावशाली ढंग से प्रबंध करके यह विंग पूंजी परियोजनाओं की कुशल योजनाबंदी में अपना योगदान डालता है। इसके अतिरिक्त पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती मांगों को पूरा करता है और पावरकॉम के भविष्य की वित्तीय स्थिरता के लिए जरूरी योगदान डालता है।
यह विंग पावरकॉम के विभिन्न विंगों जैसे कि बिजली खरीद समझौते में ही नियम और बिजली आपूर्ति कोड नियमों से संबंधित याचिकाओं की जिम्मेदारियों को संभालता है। खरीद प्रक्रियाओं में भी पारदर्शिता को बढ़ाता है तथा बिजली उपभोक्ताओं और पावरकॉम दोनों के हितों की रक्षा भी करता है। वर्ष 2010 से इस विंग ने पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमिशन, एपीलैट ट्रिब्यूनल ऑफ इलैक्ट्रीसिटी, हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में 800 से अधिक याचिकाओं का निपटारा किया है। इस विंग को हर सप्ताह चंडीगढ़ स्थित कमिशन के कार्यालय में याचिकाओं के निपटारे के लिए जाना भी पड़ता है।
यह विंग पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमिशन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को जारी करने में एक अहम भूमिका निभाता है। मासिक तेल एवं बिजली खरीद समायोजन सरचार्ज को निर्धारित करने और लगाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। यह खर्चों की मंजूरी देते हैं। इसके साथ-साथ तेल की कीमतों और बिजली में उतार-चढ़ाव के आधार पर बिजली के बिलों में समय पर समायोजन खरीद की लागत और इन खर्चों की उचित गिनती करके पावरकॉम की वित्तीय स्थिरता और लागत रिकवरी को बनाए रखने में योगदान भी डाला जाता है। इस विंग की एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि पी.एस.ई.आर.सी. की ओर से जारी आदेशों के विरुद्ध बिजली के लिए एपीलैट ट्रिब्यूनल ऑफ इलैक्ट्रीसिटी के समक्ष याचिकाओं और अपीलों को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी है।-मनमोहन सिंह(उपसचिव लोकसंपर्क, पी.एस.पी.सी.एल.)