रैसलिंग में बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटाने वाला खली का ये चेला बनेगा एक्टर

Thursday, Apr 21, 2016 - 11:41 AM (IST)

हैदराबाद: रैसलिंग के रिंग में बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटाने और महाबली खली से रैसलिंग के गुर सीखने वाले बिहार के सीवान जिले से 6 फुट 6 इंच कद के दानिश अख्तर सैफी ने स्टार प्लस पर प्रसारित ‘सिया के राम’ में राम भक्त हनुमान के किरदार से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है। 

ऐसे हुई अभिनय करने की शुरूआत 
जालंधर में रैसलिंग मैच के दौरान सीरियल निर्माता निखिल सिन्हा ने हनुमान का किरदार निभाने की ऑफर दी। 
खली की प्रेरणा से ऑफर स्वीकार करने के बाद 3 महीने तक राजेश तिवारी से एक्टिंग की मुम्बई में विशेष ट्रेनिंग लेकर 10 किलो भार भी कम किया।
 
रोजाना करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ 
बचपन से ही दानिश सदैव अपने पास हनुमान चालीसा रखते हैं। अभी तक दारा सिंह को हनुमान का किरदार निभाते देखा था। कभी सपने में भी एक्टिंग करने के बारे में नहीं सोचा था। यह तो हनुमान जी से मिले किसी तोहफे से कम नहीं है। भविष्य में अगर अच्छे मौके मिले तो वह रैसलिंग के साथ अभिनय भी जारी रखेंगे। 
Advertising