बिहार के मंत्री से रंगदारी मांगने के मामले में महिला गिरफ्तार

Monday, Jan 01, 2018 - 04:57 PM (IST)

जमुईः बिहार के गन्ना विकास मंत्री फिरोज अहमद से मोबाइल फोन पर कॉल कर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने जमुई जिले में झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव की एक महिला को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया कि मंत्री से रंगदारी मांगने के मामले में धमना गांव की जुली देवी को हिरासत में लिया गया है। वहीं मोबाइल सिम के बारे में पूछे जाने पर महिला ने बताया कि उसने अपना आधार कार्ड और फोटो शेखपुरा जिले के एक व्यक्ति को कुछ काम कराने के लिए दिया था। इसलिए उसे नहीं पता कि रंगदारी मांगने के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया वह किसका है। उसने आरोप लगाया कि उसे जान बूझकर इस मामले में फसाया जा रहा है।

बता दें कि अहमद ने पटना में बताया था कि एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर 10 लाख रुपए  रंगदारी मांगी और रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने बताया था कि इस मामले में कोतावली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि फोन आने के बाद पटना पुलिस को जानकारी दी गई और उन्हें मामले की छानबीन कर अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा गया है। 

Advertising