बिहारः ड्राइवर के केबिन से शराब बरामद, चार रेलकर्मी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 05:39 PM (IST)

पटनाः बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 19411 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस के चालक के केबिन से रेल पुलिस ने विदेशी शराब जब्त की है।

रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर चालक केबिन से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है। इस सिलसिले में रेलकर्मी मनजीत कुमार सिंह (बड़ोदरा मंडल का गार्ड), नौशाद अली ( जबलपुर रेल मंडल में विद्युत विभाग में कार्यरत), मोहम्मद समशुद्दीन (ट्रेन का लोको पायलट) और संतोष चौबे (सहायक लोको पायलट) को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब में 750 एमएल की 16 बोतल, 375 एमएल की 6 बोतल विदेशी शराब के अलावा 280 ट्रेटा पैक (180 एमएल) शामिल है। सिंह ने कहा कि इस सिलसिले में दानापुर रेलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। गिरफ्तार किए गए रेलकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News