बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018ः जानिए कब घोषित होंगे इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं के परिणाम

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 04:49 PM (IST)

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के नतीजों की तिथियों को घोषित कर दिया है। तारीखों की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की है। 

जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के नतीजे 07 जून और मैट्रिक की परीक्षाओं के नतीजे 20 जून को घोषित होंगे। बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के परिणाम हर वर्ष मई के अंत में घोषित हो जाते हैं लेकिन इस बार देरी हो रही है।

अकसर बिहार बोर्ड अपने कारनामों के चलते चर्चा का विषय बना रहता है। पिछले दो सालों से बोर्ड द्वारा भर्ती जा रही लापरवाही के कारण बोर्ड को बहुत अपमान झेलना पड़ा था। इस कारण बोर्ड कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहता जिससे उसे दोबारा किसी प्रकार के अपमान का सामना करना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News