नालंदा मेडिकल कॉलेज के बाद अब रोहतास के अस्पताल में जलभराव, मरीज हो रहे परेशान

Sunday, Jul 29, 2018 - 05:55 PM (IST)

रोहतासः बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश के चलते लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इस बारिश के चलते किसी को सबसे अधिक परेशानी हो रही है तो वह अस्पताल में भर्ती मरीज हैं। नालंदा मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त रोहतास के एक अस्पताल में बारिश के चलते जलभराव हुआ है जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। 

पांच दिनों से हो रही बारिश के चलते रोहतास के अस्पताल के चारों तरफ पानी भर गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कोई नई समस्या नहीं है। हर साल बारिश के कारण ऐसे ही पानी भर जाता है। इस समस्या के चलते पीडब्ल्यूडी से लेकर सभी संबंधित विभागों में अर्जी दी गई है लेकिन इस समस्या को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। 

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां अस्पताल में आईसीयू सहित कई वार्डों में पानी भर गया है। अस्पताल तालाब में तबदील हो चुका है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे में मरीजों का इलाज कैसे होगा? अगर अस्पताल का ही यह हाल तो मरीज और कहां जाएंगे? 
 

prachi

Advertising