‘एक देश एक चुनाव’ लागू होने से बंद होगी वोट बैंक की राजनीति : नकवी

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 02:38 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तुष्टिकरण की राजनीति को विकास की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बताया और कहा कि‘एक देश एक चुनाव’ प्रणाली लागू किए बिना वोट बैंक की राजनीति समाप्त नहीं हो सकती। 

नकवी ने शनिवार को आयोजित एक कॉन्क्लेव में कहा, देश के विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा वोट बैंक की राजनीति है और इस पर रोक लगाने के लिए एक देश एक चुनाव प्रणाली लागू करना ही होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले तीन साल में तुष्टिकरण के बिना सशक्तिकरण एवं सबके विकास का कार्य किया है।

मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाने का प्रयास किया है, एक क्षेत्र चुनाव भी है जहां सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के अलग-अलग समय में चुनाव होने के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य रुक जाता है। ऐसे में एक देश एक चुनाव प्रणाली लागू होना देश की सबसे बड़ी जरूरत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News